
T20 World Cup 2021: लाइव टेलीकास्ट, स्ट्रीमिंग और थिएटर, जानें भारत में कहां और कैसे उठा सकते हैं वर्ल्ड कप का लुत्फ
ABP News
T20 World Cup 2021, Live Telecast: आज से टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज होने जा रहा है. वहीं टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी.
T20 World Cup 2021, Live Telecast: दुनिया भर के क्रिकेट फैंस का लंबे समय का इंतजार आज खत्म होने जा रहा है. आज से आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup) का आगाज हो रहा है. आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में आज से क्वॉलिफायर राउंड (Qualifier Round) की शुरुआत हो रही है. इस राउंड में आज पहला मुकाबला ओमान और पापुआ न्यू गिनी (PNG) के बीच खेला जाएगा. इसके बाद शाम साढ़े सात बजे से बांग्लादेश (Bangladesh) और स्कॉटलैंड (Scotland) के बीच मुकाबला होगा. कप्तान विराट कोहली की अगुवाई में टीम इंडिया पाकिस्तान के खिलाफ 24 अक्टूबर को इस टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. टी20 वर्ल्ड कप आज से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है. आइए जानते हैं कि आप भारत में कहां-कहां टी20 वर्ल्ड कप के मैचों का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.
भारत में इन चैनल्स पर देख सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप का लाइव टेलीकास्ट