T20 World Cup 2021: भारत के खिलाफ मुकाबले से पहले बौखलाया पाकिस्तान, टीम के साथ जोड़े दो बड़े दिग्गज
Zee News
T20 World Cup 2021 के लिए पाकिस्तान ने एक नया दांव खेला है. पीसीबी ने अपनी टीम के साथ दो दिग्गज खिलाड़ियों को जोड़ लिया है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 इस साल अक्टूबर-नवंबर में यूएई और ओमान की धरती पर खेला जाएगा. हर बार की तरह इस साल भी क्रिकेट फैंस को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले बड़े मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है. पाकिस्तान भारत के खिलाफ आईसीसी के बड़े मुकाबलों में ज्यादातर हारता ही आया है लेकिन अब उन्होंने एक नई चाल चलने की कोशिश की है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज वरनोन फिलेंडर को आने वाले टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम का कोच नियुक्त किया गया है. पूर्व क्रिकेटर रमीज राजा के आधिकारिक रूप से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का चेयरमैन बनने के दिन ही हेडन और फिलेंडर को कोच नियुक्त किया गया. क्रिकइंफो के हवाले से राजा ने कहा, 'हेडन ऑस्ट्रेलियन हैं और उनके पास विश्व कप जीतने का अनुभव है. इसके अलावा वह खुद एक महान खिलाड़ी हैं.'More Related News