
T20 World Cup 2021: भारत का फाइनल में इस टीम से होगा मुकाबला, शोएब अख्तर ने की बड़ी भविष्यवाणी
Zee News
भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को महामुकाबला खेला जाएगा. जिसे लेकर दुनियाभर के फैंस उत्साहित हैं. इसे लेकर पाकिस्तान के दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने बताया है कि फाइनल में भारत के खिलाफ कौन सी टीम खेलेगी.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 यूएई और ओमान की धरती पर 17 अक्टूबर से शुरू हो चुका है.भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को हाई वोल्टेज मुकाबला खेला जाना हैं. इन दोनों देशों के दर्शक बहुत ही ज्यादा रोमांचित हैं. सारी दुनिया की निगाहें इसी मैच की ओर टिकी हैं. टी20 भारत-PAK के टी-20 वर्ल्ड कप में होने वाले मुकाबले से पहले ही जी न्यूज के एडिटर इन चीफ सुधीर चौधरी के साथ भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ (Mohammad Kaif) और पाकिस्तानी टीम के दिग्गज गेंदबाज रहे शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) ने इस गेम की प्लानिंग सहित कुछ अंदर की बातें भी बताईं. अब से 28 दिनों तक कैफ और शोएब Zee News पर हर रोज इस मुकाबले के बारे में अंदर की बातें बताएंगे. आइए जानते हैं उन्होंने कौन-कौन से राज खोले. टी20 क्रिकेट में 1 ओवर बदल देता है खेल : शोएब अख्तर का बड़ा बयान, कहा 'मैं चाहता हूं भारत-पाक फाइनल भी खेलें' पर ट्वीट कीजिए
शोएब अख्तर का मानना है कि 'भारत और पाकिस्तान के बीच हमेशा हाई वोल्टेज मुकाबला होता है. आपको अपने विपक्षी की ज्यादा चिंता नहीं करनी चाहिए लेकिन भारत एक मजबूत टीम है. उनके पास ऐसे खिलाड़ी है जो किसी भी वक्त मैच का पासा पलट सकते हैं. टी20 क्रिकेट में खेल 1 ओवर में बदल जाता है इसके बारे में अंदाजा नहीं लगा सकते कि खेल क्या मोड़ लेगा.' LIVE -