
T20 World Cup 2021: 'भारत-इंग्लैंड नहीं हम जीतेंगे वर्ल्ड कप', इस टीम के कप्तान ने दी सबको खुली चुनौती
Zee News
T20 World Cup 2021 आज से राउंड 1 के मुकाबलों के साथ शुरू हो रहा है. भारत इस टूर्नामेंट को जीत सकता है लेकिन एक टीम से भारत को खतरा हो सकता है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड 2021 आज से यूएई और ओमान में शुरू हो रहा है. विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम वर्ल्ड कप जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. लेकिन टीम इंडिया को हर बार की तरह वेस्टइंडीज और इंग्लैंड जैसी बेहतरीन टीमों से खतरा होगा. लेकिन इसी बीच एक और टीम ऐसी होगी जिससे भारत को बचकर रहना होगा. अब उसी टीम के कप्तान ने सभी देशों को एक खुली चुनौती दे दी है.
ऑस्ट्रेलिया के सीमित ओवरों के कप्तान आरोन फिंच ने कहा है कि उनकी टीम टी20 विश्व कप का खिताब जीतने के लिए बेताब है. ऑस्ट्रेलिया को 23 अक्टूबर को सुपर-12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मुकाबला खेलना है. उनकी तैयारियां हालांकि उम्मीद के अनुरुप नहीं रही हैं क्योंकि कंगारू टीम को वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.