T20 World Cup 2021: पाकिस्तान की लगातार दूसरी जीत, राउफ के तूफान में उड़ा न्यूजीलैंड, 5 विकेट से हराया
ABP News
Pakistan vs New Zealand: न्यूजीलैंड ने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए और उसका कोई बल्लेबाज टिककर नहीं खेल पाया.
Pakistan vs New Zealand Highlights: तेज गेंदबाज हारिस राउफ (Haris Rauf) के करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी के बदौलत पाकिस्तान ने आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 World Cup) के सुपर 12 चरण के ग्रुप दो मुकाबले में मंगलवार को न्यूजीलैंड को पांच विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की. न्यूजीलैंड के 135 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान (Pakistan) ने आठ गेंद शेष रहते पांच विकेट पर 135 रन बनाकर जीत दर्ज की. सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (33), अनुभवी शोएब मलिक (20 गेंद में नाबाद 26) और आसिफ अली (12 गेंद में नाबाद 27) ने टीम को लक्ष्य तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई.
मलिक (Malik) और आसिफ (Asif) ने विषम परिस्थितियों में 3.5 ओवर में 48 रन की अटूट साझेदारी की. आसिफ (Asif) ने अपनी पारी में एक चौके और तीन छक्के जबकि मलिक ने दो चौके और एक छक्का मारा. राउफ (22 रन देकर चार विकेट) की तूफानी गेंदबाजी के सामने न्यूजीलैंड की टीम आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी. स्पिनरों इमाद वसीम (24 रन पर एक विकेट) और मोहम्मद हफीज (16 रन पर एक विकेट) और तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी (21 रन पर एक विकेट) ने भी राउफ का अच्छा साथ निभाया.