
T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप में खेल सकते हैं ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच, फिटनेस को लेकर आया बड़ा अपडेट
ABP News
T20 World Cup 2021: चोट के चलते पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर स्टीव स्मिथ और एरोन फिंच टी20 विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं. एरोन फिंच ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी है.
T20 World Cup 2021: ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ और लिमिटेड ओवर क्रिकेट में टीम के कप्तान एरोन फिंच के टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. चोट के चलते पिछले कुछ समय से मैदान से बाहर ये दोनों ही दिग्गज खिलाड़ी यूएई और ओमान में खेले जाने वाले टी20 विश्व कप के लिए फिट हो सकते हैं. एरोन फिंच ने खुद एक इंटरव्यू में इस बात की जानकारी दी. बता दें कि, इस हफ्ते के अंत तक टी20 विश्व कप के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम का एलान हो सकता है. टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मैच 23 अक्टूबर को दक्षिण अफ़्रीका के खिलाफ खेलेगा. स्टीव स्मिथ को इस साल आईपीएल के शुरुआती मैचों में कोहनी की चोट का सामना करना पड़ा था जिसके बाद से ही वो क्रिकेट के मैदान से दूर हैं. हालांकि अब उन्होंने न्यू साउथ वेल्स के ट्रेनिंग ग्राउंड में नेट्स पर बैटिंग की प्रैक्टिस शुरू कर दी है. वहीं फ़िंच जो कि फिलहाल घूटने की सर्जरी के बाद रिकवर कर रहे हैं ने भी टी20 विश्व कप से पहले पूरी तरह से फिट होने की उम्मीद जताई है.More Related News