T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप को लेकर बीसीसीआई ने कप्तान विराट कोहली से की बातचीत, इन मुद्दों पर हुई चर्चा
ABP News
टी20 विश्व कप यूएई और ओमान में 17 अक्टूबर से खेला जाएगा. इस बार टीम इंडिया इस टूर्नामेंट को जीतने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. इस वक्त टीम इंग्लैंड दौरे पर है.
T20 World Cup 2021: आगामी टी20 विश्वकप की तैयारियों को लेकर बीसीसीआई के अधिकारियों ने टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से बातचीत की है. इस दौरान उन्होंने खेल से जुड़े कई मुद्दों पर बातचीत की. टी-20 विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में आयोजित किया जाएगा. भारतीय टीम का पूरा ध्यान अभी इंग्लैंड में मौजूदा टेस्ट श्रृंखला को जीतने पर लगा है, लेकिन कप्तान विराट कोहली और बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी आगामी टी20 विश्व कप को लेकर भी चर्चा कर रहे हैं. टीम इंडिया इस वक्त पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर है. वहां से टीम सीधे आईपीएल खेलने के लिए यूएई पहुंचेगी. लार्ड्स में दूसरे टेस्ट मैच में जीत से कोहली पर से दबाव काफी कम हुआ है, लेकिन वह जानते हैं कि कप्तानी में उनका भविष्य काफी हद तक संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले टी20 विश्व कप में टीम के प्रदर्शन पर निर्भर है, जहां भारतीय टीम को अपने अभियान की शुरुआत चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ करनी है. पता चला है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सचिव जय शाह और उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने दूसरे टेस्ट मैच के दौरान कप्तान के साथ औपचारिक बैठक की जिसमें टी20 विश्व कप से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गयी.More Related News