
T20 World Cup 2021: टी20 विश्व कप के लिए न्यूजीलैंड कोचिंग टीम का हिस्सा बनें शेन बांड
ABP News
T20 World Cup 2021: शेन बांड टी20 विश्व कप के बाद होने वाले भारत दौरे में भी ये जिम्मेदारी निभाएंगे. इस से पहले वो आईपीएल के बाकी मैचों में मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे.
T20 World Cup 2021: न्यूजीलैंड क्रिकेट (NZC) ने यूएई में होने वाले आगामी टी20 विश्व कप के लिए पूर्व तेज गेंदबाज शेन बांड को अपनी कोचिंग टीम में शामिल किया है. बांड टी20 विश्व कप के बाद होने वाले भारत दौरे में भी ये जिम्मेदारी निभाएंगे. इस से पहले बांड यूएई में ही 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक होने वाले आईपीएल के बाकी मैचों में मुंबई इंडियंस के साथ गेंदबाजी कोच के तौर पर जुड़ेंगे. न्यूजीलैंड के हेड कोच गैरी स्टेड ने कहा कि, "शेन बांड पहले भी नेशनल टीम के साथ काम कर चुके हैं. वो टीम के माहौल और खिलाड़ियों की प्रतिभा से अच्छी तरह वाकिफ हैं." साथ ही उन्होंने कहा, "विश्व कप से ठीक पहले बांड आईपीएल के लिए यूएई में होंगे और उनके इस अनुभव का टीम को विश्व कप में फायदा मिलेगा. उनके आने से रणनीतिक तौर पर टीम को बेहद फायदा होगा."More Related News