T20 World Cup 2021: टीम इंडिया की इंग्लैंड पर जीत के बाद जाफर ने लिए वॉन के मजे, सोशल मीडिया पर लिखा मजेदार पोस्ट
ABP News
Wasim Jaffer Trolls Vaughan: जाफर ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर वॉन की गैरमौजूदगी को कल के मैच की तीसरी सबसे बड़ी हाईलाइट बताया है. वॉन को ट्रोल करने के जाफर के इस अंदाज को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
T20 World Cup 2021: टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के अपने पहले वॉर्म अप मैच में कल टीम इंडिया (Team India) ने इंग्लैंड (England) को सात विकेट से आसानी से मात दी. टीम की इस जीत के बाद भारत के पूर्व ओपनर वसीम जाफर (Wasim Jaffer) भी सोशल मीडिया पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन (Michael Vaughan) के मजे लेते नजर आए. ट्विटर (Twitter) पर की गई इस पोस्ट में जाफर ने मैच के बाद सोशल मीडिया पर वॉन की गैरमौजूदगी को कल के मैच की तीसरी सबसे बड़ी हाईलाइट (Highlights) बताया है. बता दें कि इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर भारत की शानदार जीत के बाद से ही जाफर और वॉन के बीच ट्विटर पर बहस का दौर जारी है. वॉन को ट्रोल करने के जाफर के इस नए अंदाज को यूजर्स बेहद पसंद कर रहे हैं.
कल वॉर्म अप मैच में इंग्लैंड पर भारत की शानदार जीत के बाद जाफर ने ट्विटर पर लिखा, "इस मैच में तीन बातें बेहद खास रही. एक बल्लेबाजी में केएल राहुल और ईशान किशन का प्रदर्शन, दूसरा बुमराह, अश्विन और शमी की गेंदबाजी और तीसरा सोशल मीडिया पर माइकल वॉन का ऑफलाइन रहना."