T20 World Cup 2021 के विजेता को लेकर जोस बटलर ने की भविष्यवाणी, इस टीम को बताया खिताब जीतने का प्रबल दावेदार
NDTV India
T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर जोस बटलर ने भविष्यवाणी की है. इंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा
T20 World Cup 2021: टी-20 वर्ल्ड कप को लेकर जोस बटलर ने भविष्यवाणी की है. इंग्लैंड की सीमित ओवरों की क्रिकेट टीम के उप कप्तान जोस बटलर (Jos Butler) का मानना है कि इस साल होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में मेजबान भारत खिताब का प्रबल दावेदार होगा. दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाला भारत इस साल अक्टूबर और नवंबर में इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. बटलर ने मंगलवार को ब्रिटेन की मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘‘विश्व कप में आप संभवत: मेजबान देश की ओर देखते हो, विशेषकर जब वह भारत जितनी मजबूत टीम हो जो इस टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार होगी. उन्होंने कहा, ‘‘कई शानदार टीमें हैं, पिछले कुछ विश्व कप में मेजबान देशों ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. बेशक भारत सभी प्रारूप में मजबूत है और टी20 भी इससे अलग नहीं है और विशेषकर स्वदेश में खेलने के कारण मैं भारत को प्रबल दावेदार मानता हूं.More Related News