
T20 World Cup 2021: इन पांच मौकों पर भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को चटाई धूल, दिल थाम देने वाले रहे मैच
ABP News
IND vs PAK Records: भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप में मुकाबला 24 अक्टूबर को होगा. आज आपको दोनों टीमों के पिछले रिकॉर्ड्स के बारे में बताएंगे.
Team India Win Against Pakistan: भारतीय टीम (Team India) 24 अक्टूबर को दुबई में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़कर अपने टी-20 विश्व कप अभियान की शुरुआत करेगी. इस मुकाबले पर दुनियाभर के क्रिकेट फैन्स की नजरें टिकी हुई हैं. सबसे दिलचस्प बात ये है कि भारत विश्व कप (ODI और T-20) में पड़ोसी देश से कभी नहीं हारा है. इस रिकॉर्ड को विराट कोहली (Virat Kohli) बरकरार रखना चाहेंगे. भारत रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने उतरेगा. टीम इंडिया ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीते हैं. भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं.
उन्होंने अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड को सात विकेट से मात दी. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम को आठ विकेट से हराया. दूसरी ओर पाकिस्तान ने अपने अभ्यास मैच में एक में जीत और एक में हार का सामना किया. उसने वेस्टइंडीज को सात विकेट से हरा दिया, लेकिन दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा. ऐसे में चलिए जानते हैं, वो पांच बड़े मोमेंट्स जब भारत ने आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को धूल चटा दी.