T20 World Cup 2021: आज वॉर्म-अप मैच में इन 3 खिलाड़ियों की अग्नि परीक्षा, PAK के खिलाफ हो सकते हैं बाहर
Zee News
T20 World Cup 2021 में भारत को अपने पहले मैच में पाकिस्तान का सामना करना है. लेकिन इस मुकाबले से पहले टीम इंडिया आज इंग्लैंड के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भिड़ने वाली है. ये मैच शाम को 7:30 बजे से खेला जाना है. ऐसे में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन के ऊपर सभी की नजरें होंगी.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप का आगाज रविवार को हो चुका है. जहां एक तरफ पहले राउंड के मैच खेले जा रहे हैं, वहीं आज से वॉर्म-अप मैचों की भी शुरुआत होने जा रही है. भारत का सामना आज अपने पहले वॉर्म-अप मैच में इंग्लैंड से होने जा रहा है. ये मैच शाम को 7:30 बजे से खेला जाना है. पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले महा-मुकाबले से पहले ये मैच बेहद अहम है. वॉर्म-अप मैचों में कुछ खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर सभी की नजरें टिकी होंगी.
आज जब टीम इंडिया अंग्रेजों के खिलाफ वॉर्म-अप मैच में भिड़ेगी तो कुछ खिलाड़ी ऐसे होंगे जिनको बेहतरीन खेल हर हालत में दिखाना होगा. अगर ऐसा नहीं होता है तो उनका मेन टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ बाहर होना तय है. आइए एक नजर डालते हैं उन्हीं खिलाड़ियों पर जिनके प्रदर्शन पर आज सभी की नजरें टिकी हुई हैं.