T20 World Cup: हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारत की संभावनाओं पर फर्क नहीं पड़ेगा: कपिल देव
ABP News
कपिल देव का यह बयान ऐसे समय में आया है जब हार्दिक पांड्या ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी.
Kapil Dev on Hardik Pandya: भारतीय टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने कहा है कि ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के गेंदबाजी नहीं करने से भारतीय टीम के आईसीसी टी20 विश्व कप की संभावनाओं पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. हालांकि, कपिल ने कहा कि इससे विराट कोहली के लिए संयोजन और विकल्प पर फर्क पड़ेगा.
कपिल का बयान ऐसे समय आया है जब हार्दिक ने इंग्लैंड के खिलाफ सोमवार को हुए अभ्यास मैच में गेंदबाजी नहीं की थी. कपिल ने कहा, "एक ऑलराउंडर टीम के लिए खास होता है. हार्दिक के गेंदबाजी नहीं करने से टीम के मौके पर प्रभाव नहीं पड़ेगा, लेकिन यह कोहली के लिए विकल्प के तौर पर थोड़ा अलग होगा. अगर ऑलराउंडर दोनों काम करने के लिए उपलब्ध रहता है तो कप्तान को गेंदबाज की क्षमता रोटेट करने का मौका मिलता है."