![T20 World Cup: सुपर 12 स्टेज से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/20/60523c6d220fdd8d71d00a0d9a2d0c33_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
T20 World Cup: सुपर 12 स्टेज से पहले श्रीलंकाई कप्तान ने दिया बड़ा बयान, जानिए क्या कहा
ABP News
श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, 'हमारे लिए तीनों ग्रुप मैचों को जीतना ही प्राथमिकता है और यहां की परिस्थितियों में ढ़लने के बाद हमें मुख्य टूर्नामेंट में काफी मदद मिलेगी.'
2021 T20 World Cup: श्रीलंका क्रिकेट टीम के कप्तान दासुन शनाका ने कहा है कि उनकी पहली प्राथमिकता पहले राउंड (क्वालीफाइंग स्टेज) के तीनों मैचों को जीत कर आईसीसी टी20 विश्व कप के सुपर 12 में प्रवेश करना है. नामिबिया को सात विकेट से हराने के बाद 2014 के टी20 विश्व कप विजेता अब आयरलैंड के खिलाफ खेलना है.
ग्रुप स्टेज में श्रीलंका के लिए सबसे कठिन चुनौती देने वाली टीम कौन सी होगी इस पर श्रीलंकाई कप्तान ने कहा, "हमारे लिए तीनों ग्रुप मैचों को जीतना ही प्राथमिकता है और यहां की परिस्थितियों में ढ़लने के बाद हमें मुख्य टूर्नामेंट में काफी मदद मिलेगी." शनाका ने नामीबिया को हराने के बाद कहा, "तीनों मैचों को जीतकर निश्चित रूप से हम अच्छी स्थिति में रहेंगे. इससे मुख्य टूर्नामेंट में हमें परिस्थितियों के अनुकूल होने में मदद मिलेगी."