T20 World Cup: श्रीलंका ने किया 15 सदस्यों की टीम का एलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह
ABP News
T20 World Cup: श्रीलंका ने वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यों की टीम का एलान कर दिया है. इंग्लैंड दौरे पर कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने वाले खिलाड़ियों को टीम में जगह नहीं मिली.
T20 World Cup: यूएई में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए श्रीलंका की टीम का एलान हो गया है. श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने दासुन शनाका को टीम की कमान दी गई है. श्रीलंका अपने अभियान की शुरूआत 18 अक्टूबर को नामीबिया के खिलाफ पहले दौर के ग्रुप ए में अबू धाबी में करेगा. 15 सदस्यों की टीम में निरोशन डिकवेला, कुसल मेंडिस और दनुष्का गुणथिलाका का नाम शामिल नहीं था, जिन्हें जुलाई में इंग्लैंड के दौरे पर कोविड -19 प्रोटोकॉल तोड़ने के लिए एक साल के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था. चोट के बाद कुसल परेरा की वापसी से परेरा की गैरमौजूदगी में विकेटकीपिंग कर रहे मिनोड भानुका का भी नाम शामिल नहीं किया गया.More Related News