![T20 World Cup: विराट कोहली लगातार तीसरी बार हारे टॉस, अफ़ग़ानिस्तान पहले करेगा बॉलिंग](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/12360/production/_121329547_tv071519087.jpg)
T20 World Cup: विराट कोहली लगातार तीसरी बार हारे टॉस, अफ़ग़ानिस्तान पहले करेगा बॉलिंग
BBC
पॉइंट्स टेबल में भारत की स्थिति बेहद ख़राब है. वो छह टीमों के ग्रुप में शून्य पॉइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है जबकि अफ़ग़ानिस्तान चार पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर बना हुआ है.
आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 के ग्रुप-2 मैच में अबु धाबी के शेख़ ज़ाएद क्रिकेट स्टेडियम में अफ़ग़ानिस्तान ने भारत के ख़िलाफ़ टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया है.
भारत के कप्तान विराट कोहली ने लगातार तीसरे मैच में टॉस हारा है और उनकी टीम तीसरी बार पहले बल्लेबाज़ी करने उतरेगी.
पाकिस्तान और न्यूज़ीलैंड से करारी शिकस्त पाने के बाद भारत अब अफ़ग़ानिस्तान का सामना कर रहा है.
इस मैच में भारतीय टीम ने दो बदलाव किए हैं.
More Related News