
T20 World Cup: ये खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी-20 वर्ल्ड कप, मचा सकते हैं धमाल
NDTV India
T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को बुधवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसमें इशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है
T20 World Cup: रविचंद्रन अश्विन (Ashwin) को बुधवार को टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिये भारत की 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया जिसमें इशान किशन, अक्षर पटेल और वरुण चक्रवर्ती को भी जगह मिली है. चौतीस वर्षीय अश्विन की चार साल बाद सीमित ओवरों की टीम में वापसी हुई है. उन्होंने सीमित ओवरों का अपना आखिरी मैच नौ जुलाई 2017 को खेला था. किशन और चक्रवर्ती को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में लगातार अच्छे प्रदर्शन का इनाम दिया गया है. टी विश्व कप 17 अक्टूबर से यूएई और ओमान में खेला जाएगा. बीसीसीआई द्वारा चुनी गई टीम में सबसे हैरानी वाली बात ये है कि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव जैसे स्पनिर को टीम में जगह नहीं दी गई है.More Related News