
T20 World Cup: यह है टी20 विश्व कप के लिए संभावित भारतीय टीम, इस खिलाड़ी ने दी सेलेक्टरों को बहुत ज्यादा टेंशन
NDTV India
T20 World Cup: बस अगले कुछ दिन यानी सोमवार या मंगलवार तक धैर्य रख लीजिए, विश्व कप टीम आपके सामने होगी, लेकिन सेलेक्टरों की नींद एक खिलाड़ी ने उड़ा दी है.
T20 World Cup 2021: अब यह तो आप जानते ही हैं कि इस साल के आखिरी में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) के लिए टीम घोषित करने की आखिरी तारीख 10 सितम्बर है. और मीडिया सहित दिग्गज पूर्व क्रिकेटर अनुमान लगा रहे हैं कि 15 सदस्यीय भारतीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह दी जाएगी. बीसीसीआई (BCCI) ने साफ कर दिया है कि विश्व कप के लिए टीम ओवल टेस्ट के बाद घोषित की जाएगी. इस टीम का करोड़ों फैंस बहुत ही बेसब्री के साथ इंतजार कर रहे हैं. ये फैंस गली-मोहल्ले और चौराहों पर चर्चा कर रहे हैं. आपस में शर्त लगा रहे हैं. बता दें कि कोरनाकाल के चलते आईसीसी ने टीम चुनने के मामले में संख्या बल को लेकर कोई भी रिआयत नहीं दी है और सभी देशों को 15 सदस्यीय ही टीम चुननी होगी.More Related News