T20 World Cup: मोमिन साकिब ने फिर ली पाकिस्तान क्रिकेट टीम की हार पर चुटकी, वायरल वीडियो में कही ये बात
ABP News
Momin Saqib New Video: पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सपोर्टर मोमिन साकिब का एक और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. उन्होंने यह वीडियो फाइनल मैच से पहले तब पोस्ट किया जब दुबई में भूकंप आया था.
Momin Saqib New Video: बेशक रविवार को न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच हुए फाइनल मैच के बाद टी-20 विश्व कप 2021 समाप्त हो गया, लेकिन इस टूर्नामेंट से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर अब भी खूब वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो है पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के फेमस सपोर्टर मोमिन साकिब का. सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया से पाकिस्तान की हार को लेकर मोमिन का यह दूसरा वीडियो है. उन्होंने यह वीडियो फाइनल मैच से पहले तब पोस्ट किया जब दुबई में भूकंप के झटके महसूस हुए थे.
क्या है वीडियो में
More Related News