
T20 World Cup में पाकिस्तान से कभी नहीं हारी टीम इंडिया, देखिए ये कमाल के रिकॉर्ड्स
Zee News
भारत और पाकिस्तान (India vs Pakistan) के बीच करीब दो साल बाद मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में अगर दोनों टीमों के टी20 रिकॉर्ड्स पर नजर डाले तो भारत का पलड़ा भारी नजर आता है.
नई दिल्ली: आईसीसी (ICC) ने ऐलान किया है कि इस साल यूएई (UAE) में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में होने वाले वर्ल्ड में भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) को एक ही ग्रुप में रखा गया है. इसका मतलब ये हुआ कि इन दोनों मुल्कों के बीच हाई वोल्टेज मुकाबला होना तय है. भारत और पाकिस्तान (IND VS PAK) की टीमें 2 साल बाद एक दूसरे के आमने सामने होंगी. पिछली बार दोनों के बीच दोनों टीमें 2019 में वनडे वर्ल्ड कप के दौरान भिड़ी थीं. उस मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 89 रनों से शिकस्त दी थी. उस मुकाबले में रोहित शर्मा ने जबर्दस्त पारी खेली थी और 140 रन बनाए थे. टीम इंडिया ने 5 विकेट पर 336 रन बनाए थे. जवाब में पाकिस्तान की टीम 6 विकेट पर 212 रन ही बना सकी थी.More Related News