
T20 World Cup: भारत में टी20 वर्ल्ड कप कराने पर इस तारीख तक BCCI को लेना होगा फैसला
ABP News
बीसीसीआई अगर टूर्नामेंट की मेजबानी नहीं कर पाता है तो इसे संयुक्त अरब अमीरात में आयोजित किया जाएगा. इससे पहले वहां आईपीएल होना है जो 10 अक्टूबर तक चलेगा.
नई दिल्ली: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने बीसीसीआई को भारत में कोरोना संकट के बीच टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय दिया है. आईसीसी बोर्ड की मंगलवार को हुई ऑनलाइन बैठक में भारत की नुमाइंदगी बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह ने की. टी20 विश्व कप इस साल अक्टूबर नवंबर में होना है. बीसीसीआई ने एक महीने का समय मांगा था, जो आईसीसी बोर्ड ने सर्वसम्मति से दे दिया. आईसीसी बोर्ड के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘‘हां, आईसीसी बोर्ड ने बीसीसीआई का अनुरोध मान लिया है और उनके पास भारत में टी20 विश्व कप की मेजबानी पर फैसला लेने के लिये 28 जून तक का समय है. वे अगले महीने ठोस योजना के साथ बोर्ड के समक्ष फिर आएंगे.’’More Related News