
T20 World Cup: भारत के वर्ल्ड कप में बाहर होने पर कपिल देव को आया गुस्सा, कहा- 'खिलाड़ी देश से ज्यादा आईपीएल को तरजीह देंगे तो हम क्या कह सकते हैं'
ABP News
T20 World Cup: टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है. पूर्व भारतीय क्रिकेटर्स टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन को लेकर लगातार सवाल उठा रहे हैं.
T20 World Cup: न्यूजीलैंड की अफगानिस्तान पर जीत के साथ ही टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से छुट्टी हो चुकी है. वर्ल्ड कप में शुरुआती मुकाबलों में मिली हार के बाद ही टीम इंडिया का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय हो गया था. ग्रुप की अन्य टीमों के प्रदर्शन पर टिकी भारत की उम्मीदें अब जब पूरी तरह से टूट चुकी हैं तो पूर्व भारतीय खिलाड़ियों ने टीम के लचर प्रदर्शन पर सवाल दागने शुरू कर दिए हैं. इस लिस्ट में कपिल देव भी शामिल हैं.
कपिल देव ने टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन पर कहा है कि खिलाड़ी अगर देश से ज्यादा आईपीएल में खेलने को तरजीह देंगे तो हम क्या कह सकते हैं. मुझे विश्वास है कि हर खिलाड़ी को देश के लिए खेलने पर गर्व होना चाहिए.'