T20 World Cup: पाकिस्तान के साथ मैच को रद्द करने की भारत के भीतर उठने लगी है मांग, जानें विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने क्या कहा?
ABP News
T20 World Cup: विश्व हिंदू परिषद के महामंत्री सुरेंद्र जैन ने कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है.
T20 World Cup: भारत और पाकिस्तान के बीच 24 अक्टूबर को होने वाले आईसीसी T20 वर्ल्ड कप के मैच को रद्द करने की मांग उठने लगी है. देश भर से अलग-अलग प्रतिक्रिया सामने आने लगी है. कई लोग मांग करने लगे हैं कि पाकिस्तान जिस तरह से हमारे देश में माहौल खराब करने की कोशिश कर रहा है ऐसे में पाकिस्तान के साथ T20 वर्ल्ड कप में मैच नहीं खेलना चाहिए.
विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री सुरेंद्र जैन ने साफ तौर पर कहा कि पाकिस्तान हमारा दुश्मन देश है. केंद्र सरकार को पाकिस्तान को शत्रु देश घोषित कर उनके साथ सभी तरह के संबंध पूरी तरह खत्म कर देनी चाहिए. यहां तक कि खेल के मैदान में भी पाकिस्तान के साथ खेलने से साफ इंकार कर देना चाहिए. सुरेंद्र जैन ने कहा कि पाकिस्तान के साथ 24 अक्टूबर को होने वाला T20 वर्ल्ड कप का मुकाबला रद्द कर देना चाहिए.