T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ Playing 11 से कटेगा Hardik Pandya का पत्ता? सामने आई चौंकाने वाली वजह
Zee News
T20 World Cup 2021: टीम इंडिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पिछले कुछ समय से बेहद ही खराब फॉर्म में चल रहे हैं. ऐसे में पाकिस्तान के खिलाफ उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है.
नई दिल्ली: टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2021 के अपने पहले मुकाबले में सबसे बड़े दुश्मन पाकिस्तान का सामना करेगी. लेकिन इस मैच से पहले टीम के सबसे बड़े मैच विनर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या ने कप्तान विराट कोहली की टेंशन बढ़ाई हुई है. पाकिस्तान के खिलाफ पहले मैच में हार्दिक पांड्या को बाहर भी रखा जा सकता है और इसके पीछे एक बड़ी वजह सामने आई है.
भारत के पूर्व ओपनिंग बल्लेबाज गौतम गंभीर ने कहा कि हार्दिक पांड्या टी20 विश्व कप में विराट कोहली की अगुवाई वाली भारतीय टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा तभी हो सकते हैं जब वह अभ्यास मैचों में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी करने में सक्षम हों. पांड्या की 2019 में पीठ की सर्जरी हुई थी जिसके बाद से वह भारत और अपनी आईपीएल टीम मुंबई इंडियंस के लिए नियमित रूप से गेंदबाजी नहीं कर रहे है.