T20 World Cup: पाकिस्तान के खिलाफ हार के बाद ट्रोल हुए मोहम्मद शमी, तेंदुलकर, राहुल गांधी और ओवैसी समेत इन लोगों ने किया बचाव
ABP News
ट्रोल होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों, नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने शमी का समर्थन किया और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया.
नई दिल्ली: टी 20 वर्ल्ड कप में के पहले मैच में भारत को पाकिस्तान के हाथों शिकस्त का सामना करना. यह हार भारत के लिए इस लिए भी मायने रखती है क्योंकि वर्ल्ड कप के किसी भी मैच में पाकिस्तान ने भारत को भी बार नहीं हराया था. इस मैच में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा. लेकिन सोशल मीडिया पर मोहम्मद शमी को लोगों ने उनके महंगे स्पेल के लिए ट्रोल करना शुरू कर दिया. इसके लिए ट्रोल्स ने शमी को धर्म को उनके खेल से जोड़कर शमी के लिए अपमानजनक बातें लिखीं.
सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद कई दिग्गज खिलाड़ियों, नेताओं और फिल्मी हस्तियों ने शमी का समर्थन किया और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया. इनमें सचिन तेंदुलकर, वीवीएस लक्षमण, वीरेंद्र सहवाग, हरभजन सिंह, इरफान पठान, हर्षा भोगले, राहुल गांधी, उमर अबदुल्ला, असद्दुदीन ओवैसी शामिल हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तानी बल्लेबाज रिजवान ने भी शमी को स्टार बॉल बताते हुए उन्हें दुनिया के सबसे बेहतरीन गेंदबाजों में एक कहा.