T20 World Cup: पाकिस्तान की हार पर झूम उठे बलोच, रातभर चलता रहा नाच-गाना
ABP News
T20 World Cup: पाकिस्तान के वर्ल्ड कप से बाहर होने के बाद उसके बलूचिस्तान प्रांत में लोग रात भर जश्न मनाते देखे गए.
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हार के बाद जहां पूरे पाकिस्तान में निराशा का माहौल है, वहीं इस देश का एक हिस्सा ऐसा भी हैं, जहां कल रात इस हार पर खूब जश्न मनाया गया. यह पाकिस्तान का बलूचिस्तान इलाका है, जहां लोग इकट्ठा होकर मैच में बस ऑस्ट्रेलिया की जीत का इंतजार कर रहे थे.
जैसे ही वेड ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ा, यहां लोग उछल पड़े. सड़कों पर भी देर रात तक नाच-गाना चलता रहा. बीती रात के यह वीडियो अब इंटरनेट पर सनसनी मचा रहे हैं. सबसे ज्यादा शेयर होने वाले वीडियो में बलूचिस्तान की एक यूनिवर्सिटी होस्टल का वीडियो है. इस वीडियो में मैच के बाद इकट्ठे हुए छात्र पाकिस्तान की हार का लुत्फ लेते नजर आ रहे हैं. वीडियो में छात्र, 'गणपति बप्पा की जय' बोलते हुए भी नजर आ रहे हैं.