T20 World Cup: पाकिस्तान की विश्व कप टीम में शामिल हुए शोएब मलिक, कल भी हुए थे तीन बदलाव
ABP News
T20 World Cup: पूर्व कप्तान शोएब मलिक को आगामी टी20 विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम में शामिल किया गया है. इससे पहले कल पाकिस्तान ने अपनी टीम तीन बदलाव किए थे.
Shoaib Malik included Pakistan T20 World Cup Squad: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने 2021 टी20 विश्व कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम में एक और बदलाव किया है. अब पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पाकिस्तान की विश्व कप टीम में एंट्री हुई है. मलिक को चोटिल सोहेब मकसूद की जगह टीम में शामिल किया गया है. बता दें कि इससे पहले शुक्रवार को पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में तीन बदलाव किए गए थे.
बता दें कि अनुभवी बल्लेबाज़ और पूर्व कप्तान शोएब मलिक को पहले पाकिस्तान की टी20 विश्व कप टीम में शामिल नहीं किया गया था. इसे लेकर चयनकर्ताओं और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की काफी आलोचना हुई थी. कई पूर्व क्रिकेटरों ने भी मलिक के ना चुने जाने पर सवाल उठाए थे.