![T20 World Cup: दिल्ली से भी कम आबादी वाला देश अब देगा टीम इंडिया को टक्कर, 18 साल पुरानी यादें होंगी ताजा](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/22/951845-namibia-reuters.jpg)
T20 World Cup: दिल्ली से भी कम आबादी वाला देश अब देगा टीम इंडिया को टक्कर, 18 साल पुरानी यादें होंगी ताजा
Zee News
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) में टीम इंडिया (Team India) को अब ऐसी टीम का सामना करना होगा जिससे करीब 18 साल पहले आखिरी बार इंटरनेशनल लेवल पर टक्कर हुई थी.
शारजाह: टीम इंडिया (Team India) को आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2021 (ICC T20 World Cup 2021) को ग्रुप-2 में रखा गया है, अब इस ग्रुप में एक ऐसे देश की एंट्री हो गई है जिसकी आबादी भारत की राजधानी दिल्ली से भी काफी कम है. History The fantastic four The Namibian captain leading from the front | | Namibia secure an eight-wicket win, bringing an end to our campaign.
हम बात कर रहे हैं नामीबिया (Namibia) की जहां के महानतम खिलाड़ी ओलंपिक सिल्वर मेडल्सिट फर्राटा धावक फ्रेंकी फ्रेडरिक्स (Frankie Fredericks) रहे हैं लेकिन अब इस मुल्क की क्रिकेट टीम अब भारत को टक्कर देने के लिए तैयार है. Namibia are through to the Super 12 | | Bangladesh, Sri Lanka, Scotland and Namibia - the teams which qualify from Round 1 into the Super 12 — T20 World Cup (@T20WorldCup) Thank you to all our fans for your support.