T20 World Cup: टीम इंडिया पर कहीं आईपीएल की थकान तो भारी नहीं पड़ रही?
BBC
टी-20 विश्व कप में रविवार को खेल गए मैच में भारत न्यूज़ीलैंड के हार गई. अब भारत के लिए सेमीफ़ाइनल में पहुंचना मुश्किल हो गया है.
टी-20 विश्व कप में रविवार को ग्रुप बी में भारत और न्यूज़ीलैंड दुबई में आमने सामने थे. जहॉ न्यूज़ीलैंड ने भारत को आसानी से 8 विकेट से हरा दिया. न्यूज़ीलैंड के सामने जीत के लिए 111 रनों का लक्ष्य था जो उसने 14.3 ओवर में ही दो विकेट खोकर हासिल कर लिया.
न्यूज़ीलैंड के डेरेल मिचेल 48 और केन विलियम्सन 33 रन बनाकर नाबाद रहे.
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 में सात विकेट पर 110 रन बनाए. जब इतने महत्वपूर्ण मैच में केएल राहुल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और हार्दिक पांडया के अलावा ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज़ों के होते स्कोरबोर्ड पर इतने कम रन हो तो भला गेंदबाज़ कैसे ही मैच को बचा पाते. भारत और न्यूज़ीलैंड यह दोनों ही टीमें अपना पहला मैच पाकिस्तान से हारी गई थीं.
भारत और न्यूज़ीलैंड को हराकर पाकिस्तान ने वाहवाही लूट ली लेकिन भारत को हराकर न्यूज़ीलैंड ने भी राहत की साँस ली होगी.इसी के साथ दूसरी अब भारत के सेमीफ़ाइनल में पहुँचने की राह बेहद मुश्किल हो गई है.