
T20 World Cup: कोविड से स्थगित हुए आईसीसी टी20 2022 वर्ल्ड कप क्वालीफायर मुकाबले, अब सवाल यह है कि...
NDTV India
ICC T20 World Cup: आईसीसी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप के उप-क्षेत्र के तहत अफ्रीका ए और बी वर्ग के मुकाबले दक्षिण अफ्रीका में अप्रैल में होने थे, लेकिन अब ये मैच भी 25 से 31 अक्टूबर तक खेला जाएंगे. क्वालीफायर्स ए में घाना, लेसोथो, मालावी, रवांडा, स्विट्जरलैं, युगांडा सहित कई देश हैं.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने वीरावार को अफ्रीका और एशिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप क्वलीफायर मुकाबलों के स्थगित होने का ऐलान कर दिया है. आईसीसी ने यह फैसला कोविड-19 (Covid-19) के प्रकोप के कारण किया. एशिया ए वर्ग के क्वालीफायी मुकाबलों का आयोजन 3 से 9 अप्रैल तक होना था. इस चरण में बहरीन, कुवैत, मालदीव, कतर और सऊदी अरब की टीमें हिस्सा ले रही थीं. अब यह राउंड कुवैत में 23 से 29 अक्टूबर तक खेला जाएगा.More Related News