T20 World Cup के लिए इस दिन होगा टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों की खुलेगी किस्मत
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप 2021 (T20 World Cup 2021) के लिए टीम इंडिया का ऐलान अगले हफ्ते चौथे टेस्ट के बाद किया जाएगा. खबरें हैं कि सूर्यकुमार, श्रेयर और सिराज को टीम में मौका मिल सकता है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 में अब बहुत कम समय ही बचा है. 17 अक्टूबर से टी20 वर्ल्ड कप का आगाज UAE की धरती पर होने जा रहा है. कई देशों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है, वहीं भारतीय टीम का ऐलान गले एक हफ्ते किया जा सकता है. T20 WC: Indian squad to be picked next week after completion of Ind-Eng 4th Test सेलेक्टर्स टी-20 वर्ल्ड कप के लिए मजबूत टीम को उतारना चाहेंगे, जो मैच जिता सकें. BCCI टी-20 वर्ल्ड कप के लिए ऐसी टीम उतारना चाहेगा, जिसमें विस्फोटक बल्लेबाजों की भरमार हो और जो मैच पलटने का दम रखते हों. Read Story |More Related News