
T20 World Cup: ऑस्ट्रेलिया की जीत के बाद खिलाड़ियों ने जूते में बीयर डालकर पी, देखें ड्रेसिंग रूम का वायरल वीडियो
ABP News
ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर पीते दिखाई दे रहे हैं.
रविवार को खेले गए टी-20 फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड को 9 विकेट से हराकर जीत हासिल की. विश्व चैंपियन बनने की खुशी ऑस्ट्रेलिया के हर खिलाड़ी पर दिखाई दी. वहीं, अब ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के ड्रेसिंग रूम का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में खिलाड़ी जूते में बीयर भरकर पीते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल ये वीडियो ड्रेसिंग रूम की है जहीं बल्लेबाज मैथ्यू वेड और ऑलराउंडर मार्कस स्टोइनिस जूते में बीयर पीते दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल इस वीडियो को देख फैंस हैरान हो रहे हैं. वहीं, आप शायद ये बात जानकर हैरान होंगे कि ऑस्ट्रेलिया में जूते में बीयर पीकर जश्न मनाना एक परंपरा के तौर पर देखा जाता है.
A post shared by ICC (@icc)