
T20 World Cup: इन 5 अफगान खिलाड़ियों में है न्यूजीलैंड को हराने का दमखम, भारतीयों की सारी उम्मीदें इन्हीं के कंधों पर
ABP News
T20 World Cup: अफगानिस्तान के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ आज का मैच 'करो या मरो' का मुकाबला है. भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें भी इसी मैच पर टिकी हुई है.
T20 World Cup: टी-20 वर्ल्ड कप में आज दोपहर 3.30 बजे न्यूजीलैंड-अफगानिस्तान आमने-सामने होंगे. अबुधाबी के शेख जाएद स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मुकाबले पर न्यूजीलैंड और अफगान क्रिकेट प्रेमियों के साथ-साथ भारतीय खेल प्रेमियों की भी नजरें टिकी हुई हैं. यह महामुकाबला ही ग्रुप-2 से सेमीफाइनल की दूसरी टीम तय करेगा. मैच में अगर न्यूजीलैंड जीत जाता है तो भारत और अफगानिस्तान बाहर हो जाएंगे. और अगर अफगानिस्तान की जीत होती है तो भारत अपने अगले मुकाबले में नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल में पहुंच सकता है. ऐसे में भारतीयों की सारी उम्मीदों पांच अफगान खिलाड़ियों पर टिकी हुई हैं. ये वे खिलाड़ी हैं, जो न्यूजीलैंड को हराने का दमखम रखते हैं. आज यही 5 खिलाड़ी भारत की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद होंगे.
1. राशिद खानटी-20 रैंकिंग में चौथे नंबर के यह गेंदबाज स्पिनर्स के महारथियों की लिस्ट में खुद को शामिल कर चुके हैं. अफगानिस्तान के लिए 2015 से टी-20 खेल रहे राशिद खान 54 मैचों में 100 विकेट ले चुके हैं. टी-20 क्रिकेट में वे अफगानिस्तान के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. राशिद इस वक्त जबरदस्त फॉर्म में भी हैं. राशिद ने पिछले 10 मैचों में महज 6.41 की औसत से रन देते हुए 18 विकेट चटकाए हैं.