
T20 World 2021 के लिए टीम इंडिया का ऐलान, इन खिलाड़ियों को मिली जगह, Dhoni बने टीम के मेंटोर
NDTV India
T20 World Cup 2021 Indian Team: भारतीय टीम (Indias squad for T20 World Cup) का ऐलान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया है. इस बार यह टूर्नामेंट 17 अक्टूबर से 14 नवंबर तक यूएई और ओमान में खेला जाना है
T20 World Cup 2021 Indian Team: भारतीय टीम (India's squad for T20 World Cup) का ऐलान टी-20 वर्ल्ड कप के लिए हो गया है. बीसीसीआई ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. अश्विन को भी टीम में शामिल किया गया है. इसके अलावा ईशान किशन भी विकल्प विकेटकीपर के तौर पर टीम में शामिल किए गए हैं. टी-20 वर्ल्ड कप के लिए चुनी गई टीम में शार्दुल ठाकुर और वॉशिंगटन सुंदर को शामिल नहीं किया गया है. बता दें कि सुदंर चोटिल थे, जिसके कारण उन्हें इस टीम में जगह नहीं दी गई है. टी-20 वर्ल्ड कप में एम एस धोनी (MS Dhoni) भारतीय टीम के लिए मेंटोर की भूमिका निभाएंगे. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर और श्रेयस अय्यर को स्टेंड बाय खिलाड़़ी के तौर पर टीम में शामिल किया गया है. हैरानी की बात ये है कि युजवेंद्र चहल टी-20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं हैं.More Related News