
T20 WC 2021: टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिखीं युजवेंद्र चहल की पत्नी धनश्री वर्मा, वायरल हुआ वीडियो
ABP News
Dhanashree Verma Latest Video: धनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी में डांस करती हुई नजर आ रही हैं.
Dhanashree Verma News: आईसीसी टी20 विश्व कप (ICC T20 WC 2021) का यूएई और ओमान में आगाज हो चुका है. फिलहाल क्वालीफाइंग के मुकाबले चल रहे हैं और 23 अक्टूबर से सुपर 12 स्टेज के मुकाबले शुरू हो जाएंगे. भारतीय टीम का पहला मैच 24 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ होगा. इस मैच से पहले क्रिकेटर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) की पत्नी धनश्री वर्मा (Dhanashree Verma) ने टीम इंडिया को सपोर्ट करने का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जो खूब वायरल हो रहा है. इस बार टी-20 विश्व कप की टीम में युजवेंद्र चहल को मौका नहीं मिला है और उनकी जगह राहुल चाहर को टीम में शामिल किया गया है.
टीम इंडिया की जर्सी में डांस कर रहीं धनश्री वर्माधनश्री वर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह टीम इंडिया की जर्सी पहने नजर आ रही हैं. इसमें वह 'घुमा के गेम दिखा' गाने पर डांस करके टीम इंडिया का हौसला बढ़ाती दिख रही हैं. अब तक इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर कई लाख लोग देख चुके हैं. तमाम लोगों ने इस वीडियो को शेयर किया है. लगातार यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.