
T20 WC: भारत पर जीत के बाद बोला पाकिस्तान मीडिया- खिलाड़ियों ने बदली तस्वीर, सातवें आसमान पर खुशियां
ABP News
Pakistan Media: पाकिस्तानी मीडिया ने टी20 विश्व कप में भारत पर दस विकेट से जीत दर्ज करने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए इसे देश के क्रिकेट इतिहास में ‘खूबसूरत दिन’ बताया.
Reaction of Pakistan Media After India-Pak Match: पाकिस्तानी मीडिया ने टी20 विश्व कप में भारत पर दस विकेट से जीत दर्ज करने वाली अपनी राष्ट्रीय टीम की तारीफों के पुल बांधते हुए इसे देश के क्रिकेट इतिहास में ‘खूबसूरत दिन’ बताया. बाबर आजम की कप्तानी वाली पाकिस्तानी टीम ने आईसीसी विश्व कप में 12 मैचों की हार का सिलसिला तोड़ते हुए भारत को दस विकेट से हराया.
‘डॉन’ ने दोनों देशों के बीच क्रिकेट मैच से पहले भारत के एक मशहूर टीवी विज्ञाापन का मखौल उड़ाते हुए कहा ,‘पाकिस्तान ने आलोचकों की ‘मॉक री’ बना दी.’ एक अन्य लेख में इसने कहा ,‘पाकिस्तान क्रिकेट के लिये खूबसूरत दिन : पाकिस्तान की भारत पर ऐतिहासिक जीत के बाद जश्न में डूबे प्रशंसक.’ इसने कहा ,‘खेलों या किसी भी चीज में कानून और सिद्धांत को छोड़कर कुछ भी स्थायी नहीं है. दमदार टीमें, लगातार जीत , अपराजेय खिलाड़ी ...सभी को बराबरी की टक्कर मिल जाती है या उनका भी खराब दिन आता है.’