![T20 WC: न्यूजीलैंड से हार का टीम इंडिया को मिला 'बहाना', बुमराह ने इसपर साधा निशाना](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/cf187d98adbefd8f441e86c80d8752f3_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
T20 WC: न्यूजीलैंड से हार का टीम इंडिया को मिला 'बहाना', बुमराह ने इसपर साधा निशाना
ABP News
Jasprit Bumrah: बुमराह ने कहा कि थकान का असर जरूर पड़ता है. लेकिन हम इसे हार का बहाना नहीं बना सकते. हमने कंडीशंस और शेड्यूल के साथ तालमेल बैठाने की कोशिश की.
Jasprit Bumrah after Team India loss: टी20 वर्ल्ड कप-2021(T20 World Cup) में टीम इंडिया(Team India) जीत के लिए तरसती दिख रही है. उसने दो मुकाबले खेले हैं और दोनों में ही उसे हार का सामना करना पड़ा है. रविवार को विराट कोहली के नेतृत्व वाली टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के हाथों 8 विकेट से शिकस्त मिली. इस मुकाबले के बाद टीम इंडिया के बॉडी लैंग्वेज पर सवाल उठ रहे हैं. खिलाड़ी थके हुए नजर आ रहे थे. टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐसी बात भी कही.
बुमराह ने कहा कि कई बार आपको ब्रेक की जरूरत होती है. शरीर थक गया है और अब आराम की जरूरत है. जसप्रीत बुमराह ने आगे कहा कि कई बार आप अपने परिवार की कमी महसूस करते हैं. हम लगातार 6 महीने से क्रिकेट खेल रहे हैं और घर से दूर हैं. तो कहीं ना कहीं, यह बातें आपके दिमाग में रहती हैं.