![T20 WC: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की कोशिश करेगी पाकिस्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/01/dc5e9155119b16d174757d8ae2208399_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
T20 WC: नामीबिया को हराकर सेमीफाइनल का टिकट पक्का करने की कोशिश करेगी पाकिस्तान
ABP News
T20 World Cup: लगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ अपना जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी.
Pakistan vs Namibhia: लगातार तीन मैच जीतकर उत्साह से भरी पाकिस्तान की टीम मंगलवार को नामीबिया के खिलाफ अपना जबर्दस्त प्रदर्शन जारी रखकर टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह सुरक्षित करने की कोशिश करेगी. पाकिस्तान की विश्व कप की तैयारियां अच्छी नहीं रही थी. न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने पाकस्तान का दौरा रद्द कर दिया था जिससे उनकी टीम को अभ्यास का मौका नहीं मिला था लेकिन बाबर आजम की अगुवाई वाली टीम ने तमाम विपरीत परिस्थितियों के बावजूद अब तक टी20 विश्व कप में बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
भारत के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के बाद पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान को हराया. इन दोनों टीमों के खिलाफ उसकी कुछ कमजोरियां सामने आयी लेकिन इससे उसका जीत का क्रम नहीं टूटा. अगर पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज बाबर और मोहम्मद रिजवान नहीं चलते हैं तो उनका मध्यक्रम जिम्मेदारी संभालने के लिये तैयार रहता है और यदि उनसे भी काम नहीं चलता तो लंबे शॉट जड़ने में माहिर आसिफ अली मैच जिताने के लिये तैयार रहते हैं.