T20 WC: टीम इंडिया के खिलाफ प्रैक्टिस मैच में इंग्लैंड को हुआ 'नुकसान', घायल हुआ दिग्गज खिलाड़ी
ABP News
Liam Livingstone: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम को टी20 वर्ल्ड कप में बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन की अंगुली में चोट लग गई है.
Liam Livingstone Injured: इंग्लैंड की क्रिकेट टीम (England Cricket Team) को टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) में बड़ा झटका लगा है. टीम के विस्फोटक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन (Liam Livingstone) की अंगुली में चोट लग गई है और टूर्नामेंट में उनका खेलना संदिग्ध है. लियाम लिविंगस्टोन को भारत के खिलाफ दुबई में वॉर्म अप मैच के दौरान चोट लगी थी. 'Sky Sports' के मुताबिक, इंग्लैंड अगले 24 घंटे तक उनकी चोट पर नजर रखने के बाद ही फैसला लेगा.
टीम इंडिया ने ये मुकाबला सात विकेट से अपने नाम किया. मैच के आखिरी क्षणों में बाउंड्री पर कैच लपकने की कोशिश में लिविंगस्टोन को चोट लगी. उन्होंने 20 गेंद में 30 रन बनाए और दो ओवर में 10 रन देकर एक विकेट लिया. लियाम लिविंग्सोटन को ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की जगह टीम में रखा गया है. स्टोक्स मानसिक स्वास्थ्य कारणों से क्रिकेट से दूर हैं.