T20 WC: टीम इंडिया के इस खिलाड़ी ने मचाया कहर, टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा हथियार
Zee News
24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. भारत का टी20 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाफ जीत का रिकॉर्ड 5-0 का है. भारत और पाकिस्तान के एक ही ग्रुप में होने से दोनों देशों के बीच एक बार फिर रोमांचक मुकाबला देखने को मिलेगा.
नई दिल्ली: भारत के स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन टी20 वर्ल्ड कप से पहले वार्मअप मैच में धमाल मचा रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को खेले गए वार्मअप मैच में अश्विन ने 2 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट झटके. अश्विन ने इस मैच में खतरनाक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर (1) और मिशेल मार्च (0) को आउट किया. अश्विन का ये रौद्र रूप देखकर पाकिस्तान भी डर से कांप रहा होगा. 24 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच टी20 वर्ल्ड कप का मैच खेला जाएगा. बता दें कि रविचंद्रन अश्विन लंबे समय से भारत के लिए टी20 और वनडे मैच खेलने के लिए तरस रहे थे.
टी20 वर्ल्ड कप में भारत का सबसे बड़ा हथियार