T20 वर्ल्ड कप से बाहर होंगे हार्दिक पांड्या! इस वजह से हुआ सेलेक्टर्स की नाक में दम
Zee News
T20 World Cup से पहले सेलेकटर्स और भारतीय टीम मैनेजमेंट बड़ी चिंता में फंस गए हैं. दरअसल हार्दिक पांड्या का टीम में सेलेक्शन उनकी दिक्कतें बढ़ा रहा है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में यूएई और ओमान में खेला जाएगा. इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए भारतीय टीम सबसे बड़ी दावेदार है. लेकिन वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम के आगे एक नई मुसीबत खड़ी हो गई है. दरअसल टीम इंडिया के सबसे बड़े मैच विनर माने जाने वाले हार्दिक पांड्या इस वक्त फिट नहीं है और अब सेलेक्टर्स को भी उनके चलते एक बड़ी चिंता सताने लग गई है.
दरअसल मौजूदा आईपीएल सीजन में हार्दिक पांड्या की फॉर्म चिंता का एक विषय बना हुआ है. सबसे बड़ी समस्या तो ये है कि हार्दिक ने अबतक इस सीजन में गेंदबाजी नहीं की है. उन्हें टीम में एक ऑलराउंडर के रूप में जगह दी जाती है और उनका गेंदबाजी नहीं करना काफी दिक्कत की बात है. यही समस्या अब सेलेक्टर्स के सामने भी खड़ी हो गई है और रिपोर्ट्स से ये बात भी सामने आई है कि सेलेक्टर्स सिर्फ बल्लेबाजी के लिए हार्दिक को जगह नहीं देंगे.