
T20 वर्ल्ड कप से पहले बढ़ी टीम इंडिया की टेंशन! फ्लॉप हो रहे टीम के ये स्टार खिलाड़ी
Zee News
T20 World Cup 2021 अगले महीने यूएई और ओमान में खेला जाएगा. लेकिन आईपीएल के दूसरे फेज में वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट हुए कई खिलाड़ी अबतक फ्लॉप रहे हैं और ये टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 अगले महीने से यूएई और ओमान में होगा. इस बड़े टूर्नामेंट के लिए बीसीसीआई ने युवा और दिग्गज खिलाड़ियों की एक बेहतरीन टीम वर्ल्ड कप के लिए चुनी है. वर्ल्ड कप से ठीक पहले यूएई में इस वक्त आईपीएल 2021 टूर्नामेंट खेला जा रहा है. आईपीएल के दूसरे फेज में वर्ल्ड कप टीम में सिलेक्ट हुए कई खिलाड़ी अबतक फ्लॉप रहे हैं और ये टीम इंडिया के लिए एक बुरी खबर है.
भारत की वर्ल्ड कप टीम में मुंबई इंडियंस के कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. मुंबई की टीम और खिलाड़ी दोनों ही अबतक दूसरे फेज में फ्लॉप रहे हैं. वर्ल्ड कप के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह और रोहित शर्मा को चुना गया है. खराब बात ये रही है कि ये खिलाड़ी अबतक कुछ खास नहीं कर पाए हैं. बुमराह को भी दोनों मैचों में काफी मार पड़ी. देखना होगा कि इन खिलाड़ियों को चुन कर सिलेक्टर्स ने कोई गलती ना कर दी हो.