
T20 वर्ल्ड कप से चंद दिन पहले क्यों कटा अक्षर पटेल का पत्ता? सामने आई ये बड़ी वजह!
Zee News
T20 World Cup 2021 के शुरू होने से ठीक पहले टीम इंडिया में एक बड़ा बदलाव हआ है. दरअसल शार्दुल ठाकुर को अक्षर पटेल की जगह 15 खिलाड़ियों में शामिल कर लिया गया है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 को शुरू होने में अब सिर्फ 4 दिन का समय बाकी है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के 15 खिलाड़ियों में एक बड़ा बदलाव किया है. दरअसल अक्षर पटेल की जगह टीम में स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को मुख्य टीम में जगह दी गई है. हालांकि बीसीआई ने इस बात की कोई वजह नहीं बताई है कि अक्षर को टीम से बाहर क्यों किया गया है.
दरअसल टीम इंडिया से अक्षर पटेल का पत्ता कटने की एक बड़ी वजह ये हो सकती है कि टीम इंडिया में पहले से ही रवींद्र जडेजा जैसा एक दिग्गज लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर मौजूद है. जडेजा पूरी तरह फिट हैं और उनका प्लेइंग 11 में खेलना तय है, ऐसे में अक्षर को जगह देकर एक जगह भर ही रही थी. बता दें कि शार्दुल को टीम में शामिल करने से एक तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर टीम को मिल गया है.