T20 वर्ल्ड कप से कटने जा रहा था इस खिलाड़ी का पत्ता? विराट कोहली की एक बात ने बचा लिया
Zee News
भारत एक संतुलित टीम है. शिखर जिस फॉर्म में थे, उसके बावजूद ईशान किशन को टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में चुना गया था. ईशान किशन इस मैच से पहले लगातार फ्लॉप चल रहे थे और उनपर अच्छे प्रदर्शन का दबाव था. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में ईशान किशन ने खराब फॉर्म को अलविदा कहकर 25 गेंद में नाबाद 50 रन बना दिए.
शारजाह: टी20 वर्ल्ड कप 2021 का आगाज 17 अक्टूबर से होने जा रहा है. भारत को इस साल टी-20 वर्ल्ड कप जीतने का प्रबल दावेदार माना जा रहा है. टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लिए सेलेक्टर्स ने शिखर धवन की जगह पर 23 साल के युवा बल्लेबाज ईशान किशन को जगह देना ज्यादा सही समझा था, लेकिन इस बल्लेबाज का मौजूदा आईपीएल में प्रदर्शन बेहद घटिया रहा है. हालांकि मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल के अहम मैच में ईशान किशन ने 25 गेंदों में 50 रन ठोक डाले.
कटने जा रहा था इस खिलाड़ी का पत्ता?