T20 वर्ल्ड कप में गेंदबाजी करेंगे हार्दिक पांड्या? रोहित शर्मा ने किया बड़ा खुलासा
Zee News
T20 World Cup 2021 से पहले एक बड़ा सवाल इस बात को लेकर खड़ा हो रहा है कि हार्दिक पांड्या गेंदबाजी करेंगे या नहीं. इस बात पर अब रोहित शर्मा ने बड़ा अपडेट दिया है.
नई दिल्ली: भारतीय चयनसमिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा को विश्वास था कि टीम इंडिया के खतरनाक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में गेंदबाजी करेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ और अब भारतीय उपकप्तान रोहित शर्मा ने उम्मीद जताई है कि यह खिलाड़ी टी20 विश्व कप से पहले अगले सप्ताह गेंदबाजी करना शुरू कर देगा.
पांड्या ने आईपीएल के यूएई चरण में पांच मैच खेले जिनमें उन्हें विशेष सफलता नहीं मिली. चयनसमिति के अध्यक्ष की सार्वजनिक घोषणा के बाद लग रहा था कि वो गेंदबाजी करेंगे लेकिन उन्होंने इस बीच एक भी ओवर नहीं किया. रोहित ने आईपीएल में मुंबई के आखिरी मैच के बाद कहा, ‘जहां तक उसकी (हार्दिक) गेंदबाजी का सवाल है तो फिजियो और ट्रेनर उसकी गेंदबाजी पर काम कर रहे हैं. उसने अभी तक एक भी गेंद नहीं की है. हम एक बार में एक मैच को ध्यान में रखकर उसकी फिटनेस का आकलन करना चाहते थे.’ उसमें दिन प्रतिदिन सुधार हो रहा है. हो सकता है कि अगले सप्ताह तक वह गेंदबाजी करने लग जाए.'