![T20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी? Kane Williamson ने कही विजेता को लेकर ये बात](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2021/10/16/947085-engt20.jpg)
T20 वर्ल्ड कप में कौन सी टीम जीतेगी ट्रॉफी? Kane Williamson ने कही विजेता को लेकर ये बात
Zee News
टी20 वर्ल्ड कप 2021 कल से यूएई और ओमान मे शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. इसी बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 कल से यूएई और ओमान मे शुरू होने जा रहा है. इस टूर्नामेंट को जीतने की सबसे बड़ी दावेदार है. लेकिन इंग्लैंड, वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया से टीम को चुनौती मिल सकती है. इसी बीच न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने टी20 वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ा बयान दिया है.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने कहा है कि टी20 विश्व कप में सभी टीमों में मैच विनर्स हैं और टूर्नामेंट में कुछ भी हो सकता है. अगर न्यूजीलैंड की टीम नवंबर में टी20 विश्व कप की ट्रॉफी जीत लेती है तो यह इस साल उसकी दूसरी आईसीसी ट्रॉफी होगी. कीवी टीम ने इंग्लैंड में भारत को हराकर विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का खिताब जीता था. विलियम्सन ने कहा, 'हर टीम कोई भी मैच जीत सकती है, हम जानते हैं कि टी20 क्रिकेट में मैच जीतने वाले खिलाड़ी होते हैं इसलिए हमें सही समय पर मैदान में उतरना होता है.'