
T20 वर्ल्ड कप टीम में इस खिलाड़ी की एंट्री तय, विराट सेना में होने जा रहे बड़े बदलाव
Zee News
भारत की T20 World Cup टीम में बड़े बदलाव तय हैं. दरअसल बीसीसीआई ने एक स्टार खिलाड़ी को यूएई में ही रुकने के आदेश दिए हैं और उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता है.
नई दिल्ली: टी20 वर्ल्ड कप 2021 को शुरू होने में अब सिर्फ 5 दिनों का समय बाकी है. इस टूर्नामेंट के पहले मैच में टीम इंडिया का सामना पाकिस्तान से होगा. लेकिन वर्ल्ड कप से ठीक पहले सेलेक्टर्स टीम इंडिया में कुछ बदलाव करने के बारे में सोच रहे हैं. आईपीएल में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले एक खिलाड़ी को इस सीजन के खत्म होने के बाद यूएई में ही रुकने को कहा गया है, ऐसे में ये बात तो साफ है कि सेलेक्टर्स इस खिलाड़ी को भारतीय टीम में शामिल करना चाह रहे हैं.
अटकलें लगाई जा रही है कि मंगलवार को आईपीएल 2021 में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले केरल के संजू सैमसन को अगली सूचना तक यूएई में रहने के लिए कहा गया है. हालांकि सैमसन की टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में विफल रही, लेकिन बल्ले के साथ उनका फॉर्म कई लोगों के ध्यान में आया है. आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की अंतिम टीम की घोषणा 15 अक्टूबर को होगा. उम्मीदें अधिक हैं कि टीम में सैमसन को शामिल किया जा सकता है, क्योंकि चुने गए लोगों में से कुछ या तो कुछ खिलाड़ी चोटिल हैं या कुछ खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं.