
Swiggy ने सॉफ्टबैंक विजन फंड-2, प्रोसस की अगुवाई में जुटाए 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर
ABP News
Swiggy के सीईओ श्रीहर्ष मजेटी ने कहा, ‘‘कुछ सबसे दूरदर्शी वैश्विक निवेशकों की भागीदारी स्विगी के मिशन और भारत से बाहर एक स्थायी और प्रतिष्ठित कंपनी बनाने की उसकी क्षमता को दर्शाती है.’’
मुंबई: अगर Zomato ने पिछले हफ्ते अपने IPO से 1.25 बिलियन डॉलर जुटाए, तो क्या उसका प्रतिद्वंद्वी Swiggy पीछे रहने वाला है? ऐसा लगता है कि कोई भी भारत के फूड डिलीवरी एकाधिकार में एक इंच भी देना नहीं चाहता है. ऑनलाइन ऑर्डर लेकर खाना पहुंचाने वाले प्लेटफॉर्म Swiggy ने मंगलवार को सॉफ्टबैंक विजन फंड-2 और प्रोसस की अगुवाई में 1.25 अरब अमेरिकी डॉलर (करीब 9,345 करोड़ रुपये) जुटाने की घोषणा की जो कि Zomato द्वारा 16 जुलाई को बंद हुए अपने आईपीओ के जरिए जुटाई गई राशि के बराबर है.More Related News