SWIFT पेमेंट सिस्टम: US, EU की सख्ती से क्या रूस को राहत दे सकता है चीन?
BBC
रूस गैस और तेल के निर्यात के लिए काफी हद तक स्विफ़्ट पेमेंट सिस्टम पर निर्भर है. अमेरिका, ईयू और ब्रिटेन ने रूस के कई बैंकों को इस सिस्टम से बाहर करने का फ़ैसला किया है. चीन के पास अपना सिस्टम है लेकिन क्या वो रूस की मदद करेगा, पढ़िए
अमेरिका, यूरोपीय संघ, ब्रिटेन और उसके कई सहयोगी देशों ने रूस के कई बैंकों को अंतरराष्ट्रीय भुगतान के अहम सिस्टम 'स्विफ़्ट' से बाहर करने का फ़ैसला किया है.
दुनिया भर में हज़ारों वित्तीय संस्थान 'स्विफ़्ट सिस्टम' का इस्तेमाल करते हैं. रूस तेल और गैस के निर्यात के लिए बहुत हद तक इस सिस्टम पर निर्भर रहा है.
यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद से इसे सबसे कठोर पाबंदी माना जा रहा है. रूस के पहले सिर्फ़ ईरान को ही स्विफ़्ट सिस्टम से बाहर किया गया था.
पश्चिमी देशों की पाबंदियों को लेकर रूस लगातार कड़ी प्रतिक्रिया दे रहा है.
More Related News