Sweden: स्वीडन की पहली महिला पीएम बनने के कुछ घंटों बाद ही चली गई कुर्सी, जानें ऐसा कैसे हुआ
ABP News
Sweden First Female PM: स्वीडन की प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने के कारण मेगदालेना एंडरसन को इस्तीफा देना पड़ा.
Sweden First Female PM Resign: स्वीडन की प्रधानमंत्री चुने जाने के कुछ घंटों बाद ही संसद में बजट प्रस्ताव गिरने पर के कारण मेगदालेना एंडरसन को इस्तीफा देना पड़ा. उन्होंने बुधवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही सहयोगी दल द ग्रीन्स ने सरकार से समर्थन भी वापस ले लिया.
एंडरसन ने इस्तीफे पर क्या कहा?एंडरसन ने संवाददाताओं से कहा, “मेरे लिए यह सम्मान का प्रश्न है लेकिन मैं ऐसी सरकार का नेतृत्व नहीं करना चाहती जिसकी वैधानिकता पर सवाल खड़ा किया जा सके।” एंडरसन ने संसद के अध्यक्ष एंड्रियास नोरलेन से कहा है कि वह अब भी ‘सोशल डेमोक्रेटिक’ की एक पार्टी की सरकार का नेतृत्व करने की इच्छुक हैं.
More Related News